IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। रांची टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की इस मैच में वापसी हो सकती है। केएल राहुल की वापसी भारतीय टीम के लिए प्लस साबित हो सकती है।
केएल राहुल करेंगे मैच में वापसी Visit Us https://dainikkhabarlive.com/latest-sports-news/
दरअसल केएल राहुल की इस मैच में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं। राहुल को जांघ की मांसपेशियों (क्वाड्रिसेप्स) में चोट लग गई थी जिस वजह से राहुल अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत के बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब राहुल इससे उबर चुके हैं। खबरों से पता चला है कि राहुल ने पिछले सप्ताह 90 प्रतिशत फिटनेस हासिल कर ली थी।
Also Read: पूर्व भारतीय क्रिकेटर के घर हुई चोरी, मां ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत
जसप्रीत बुमराह करेंगे आराम
इसी बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर खबर सामने आ रही हैं कि
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता हैं। खबरों के मुताबिक, ‘भारतीय टीम मंगलवार को रांची के लिए रवाना होगी और बुमराह को आराम मिलने की संभावना है। राहुल मैच फिटनेस हासिल करने के करीब हैं और उनके टीम में शामिल होने की ज्यादी संभावना है।
राहुल का टेस्ट खेल प्रदर्शन
वहीं अगर राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। वह इसके बाद चोट के कारण अगले दो मैच नहीं खेल सके। बुमराह की बात करें तो वह पांच मैचों की इस सीरीज में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम तीन मैचों में 17 विकेट हैं। राहुल ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। भारत इस सीरीज में अभी 2-1 से आगे है।
सिराज को मिल चुका है विश्राम
बुमराह को आराम देने का फैसला बिल्कुल भी चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि पहले तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 80.5 ओवर गेंदबाजी की है। गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट के तौर पर भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को विश्राम दिया था। इसके बाद ही सिराज ने राजकोट टेस्ट टीम में वापसी की थी। सिराज ने इस टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट झटके थे।
रांची में खेला जाएगा चौथा मुकाबला
फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। जहां इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में जीत हासिल की थी। वहीं भारत को वाइजैग (विशाखापत्तनम) और राजकोट टेस्ट में भी विजय मिली। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।
Commentaires (0)
Il n'y a pas encore de commentaire pour cette idée.